उन्नाव जिले के बांगरमऊ में फ़ैसल नाम के युवक की मौत का मामला तूल पकड़ गया है। परिजनों का आरोप है कि फ़ैसल को पुलिस ने पीटा, फिर जबरन उठा कर थाने ले गई और वहां पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम ने फ़ैसल के दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। फ़ैसल की उम्र 17 साल थी।
उन्नाव: फ़ैसल की मौत पर हंगामा, परिजन बोले- पुलिस की पिटाई से गई जान
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 22 May, 2021
उन्नाव जिले के बांगरमऊ में फ़ैसल नाम के युवक की मौत का मामला तूल पकड़ गया है। परिजनों का आरोप है कि फ़ैसल को पुलिस ने पीटा, फिर जबरन उठा कर थाने ले गई और वहां पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई।

पुलिस का बयान
पुलिस अधीक्षक, उन्नाव का कहना है कि थाना बांगरमऊ में लॉकडाउन का पालन कराने के दौरान कार्रवाई के तहत एक व्यक्ति को पुलिस थाने लाया गया, जहां उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।