उन्नाव जिले के बांगरमऊ में फ़ैसल नाम के युवक की मौत का मामला तूल पकड़ गया है। परिजनों का आरोप है कि फ़ैसल को पुलिस ने पीटा, फिर जबरन उठा कर थाने ले गई और वहां पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम ने फ़ैसल के दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। फ़ैसल की उम्र 17 साल थी।