उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराये गये बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत मामले में दोषी करार दिया गया है। सेंगर को ग़ैर इरादतन हत्या और आपराधिक साज़िश रचने के मामले में दोषी ठहराया गया है। इस मामले में दिल्ली की एक अदालत ने पिछले हफ़्ते फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था और बुधवार को यह सुनाया गया। मामले के कुल 11 अभियुक्तों में से कुलदीप सेंगर व छह अन्य को दोषी ठहराया गया है।
उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की मौत के मामले में कुलदीप सेंगर दोषी करार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 4 Mar, 2020
उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराये गये बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत में दोषी करार दिया गया है।

पिछले साल दिसंबर में दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट ने सेंगर को उम्रक़ैद की सजा सुनाई थी और 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। उन्नाव पीड़िता के पिता की अप्रैल, 2018 में न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी।