गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम के एनकाउंटर के बारे में पुलिस ने बताया था कि 59 राउंड गोलियां चली थीं। यह एनकाउंटर कल झांसी में हुआ था। असद और गुलाम का डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया। जिससे पता चला है कि असद को दो गोलियां और गुलाम को एक गोली लगी। पुलिस की एफआईआर कहती है कि फायरिंग असद और गुलाम की ओर से शुरू हुई। ताज्जुब है कि इस गोलीबारी में एक भी पुलिस वाला घायल नहीं हुआ और न ही उसे कोई खरोंच आई। यहां तक की किसी पुलिस अधिकारी को छूती हुई भी कोई गोली नहीं निकली।