उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक दलित नाबालिग लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लड़की की लाश आसफपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक मिली थी। नाबालिग लड़की जिले के फैजगंज बैहटा थाने के एक गांव की रहने वाली थी और आसफपुर रेलवे स्टेशन गई थी। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला और काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस को उसकी लाश मिली।