दलितों के प्रति समाज के कुछ लोगों की हैवानियत ख़त्म होती नहीं दिखती। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक दलित शख़्स को घेरकर व पीट-पीटकर सिर्फ़ एक अफ़वाह के कारण मार दिया गया। अफ़वाह यह थी कि उसने अपनी बेटी को बेच दिया है। जबकि उसने बेटी को नोएडा में रहने वाले एक रिश्तेदार के वहां भेज दिया था लेकिन कुछ दबंगों ने इसे बेचने की बात समझकर ग़रीब पिता पर अपनी हैवानियत दिखा दी।
यूपी: बेटी को बेचने की अफ़वाह पर मैनपुरी में दलित शख़्स की मॉब लिंचिंग
- उत्तर प्रदेश
- |
- 8 Sep, 2020
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक दलित शख़्स को घेरकर व पीट-पीटकर सिर्फ़ एक अफ़वाह के कारण मार दिया गया। अफ़वाह यह थी कि उसने अपनी बेटी को बेच दिया है।

इस शख़्स का नाम सर्वेश दिवाकर था। सर्वेश को पीटे जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में कुछ लोग छत पर ले जाकर उस पर लातें बरसा रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक़, सर्वेश को जमकर पीटने के बाद उसे अधमरा कर रास्ते में छोड़ दिया गया और वह घंटों तक वहीं पड़ा रहा। कोई शख़्स उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। पता चलने पर पुलिस ने सर्वेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन पिटाई के कारण बुरी तरह घायल होने की वजह से सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।