कोरोना का वायरस बसों, ट्रेन और ट्रकों के सहारे लौट रहे प्रवासियों के साथ उत्तर प्रदेश के कस्बों और गांवों में भी पहुंच रहा है। ‘मुंबई मिरर’ के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 14, जौनपुर में 15, बरेली में 18, वाराणसी में 4 और सिद्धार्थ नगर में कोरोना के 8 ताज़ा मामले उन प्रवासियों के हैं, जो मुंबई से ट्रकों, ट्रेनों और बसों से अपने इलाक़ों में पहुंचे हैं। इन कुल 59 संक्रमित व्यक्तियों में से 29 लोगों से ‘मुंबई मिरर’ ने बातचीत की है। ये लोग मुंबई के कांदिवली, मलाड, मुंब्रा, कालवा और धारावी से लौटे थे।
मुंबई से यूपी के गांवों-कस्बों में पहुंच रहा कोरोना वायरस
- उत्तर प्रदेश
- |
- 22 May, 2020
कोरोना का वायरस बसों, ट्रेन और ट्रकों के सहारे लौट रहे प्रवासियों के साथ उत्तर प्रदेश के कस्बों और गांवों में भी पहुंच रहा है।
