एक समय कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए पूरे देश में जिस ‘आगरा मॉडल’ की बात हो रही थी अब वहीं के बीजेपी मेयर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शहर को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। आख़िर हाल के दिनों में ऐसा क्या हो गया कि ऐसी स्थिति आ गई?
कोरोना: ‘आगरा मॉडल’ फ़ेल? बीजेपी मेयर ने योगी से कहा- शहर को बचा लो!
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 26 Apr, 2020

एक समय कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए जिस ‘आगरा मॉडल’ की बात हो रही थी वहीं अब बीजेपी मेयर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शहर को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। आख़िर हाल के दिनों में ऐसा क्या हो गया कि ऐसी स्थिति आ गई?
दरअसल, आगरा में कोरोना संक्रमण अब बस्तियों में फैल गया है। इसे रोकने के लिए प्रशासन ने जो कागजी घोड़े दौड़ाए थे, धराशायी हो गए। हालात इस क़दर बदतर हैं कि शहर में दूसरी बीमारियों के रोगियों की इमरजेंसी की हालत में इलाज न मिलने से मौत हो रही है। हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में बनाए क्वारंटीन सेंटरों पर बदइंज़ामी का आलम ऐसा है कि यहाँ रखे गए लोगों को भोजन-पानी तक न मिलने की शिकायत है। कोरोना मरीज़ों का बढ़ता ग्राफ़ और बदइंतज़ामी के लिए जवाबदेह अफ़सरों की नाकामी से लोगों का ग़ुस्सा फूटने लगा तो अब बीजेपी के सांसद और मेयर तक मुख्यमंत्री से शिकायत कर रहे हैं। आगरा में बीजेपी के मेयर नवीन जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा है कि वह बहुत दुखी मन से पत्र लिख रहे हैं, आगरा की स्थिति बेहद गंभीर है और उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि उनके आगरा को बचा लीजिए।