एक ओर उत्तर प्रदेश के गांवों में कोरोना का संक्रमण फैलने और इससे मौतें होनें, गंगा किनारे बड़ी संख्या में शव मिलने और इन्हें दफ़नाए जाने की ख़बरें और तसवीरें सामने आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर योगी सरकार ने दावा किया है कि राज्य के 64% गांव कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। सरकार के दावे के मुताबिक़, इसके पीछे वजह वायरस को फैलने से रोकने के लिए किए गए उसके प्रयास हैं।
गांवों में हालात ख़राब लेकिन यूपी सरकार का दावा- 64% गांव कोरोना फ्री
- उत्तर प्रदेश
- |
- 20 May, 2021
राज्य सरकार ने दावा किया है कि वह ग्रामीण इलाक़ों में हर दिन 1 लाख से ज़्यादा टेस्ट कर रही है और सरकार के द्वारा बनाई गई कमेटियां ‘टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट’ के मंत्र का कड़ाई से पालन कर रही हैं

राज्य सरकार के मुताबिक़, बुधवार को राज्य में रिकॉर्ड 2,97,327 टेस्ट किए गए और इसमें से 73 फ़ीसदी टेस्ट गांवों में किए गए। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में संक्रमण के मामले भी घटे हैं और बीते 24 घंटों में संक्रमण के 7,336 नए मामले सामने आए हैं और 282 लोगों की मौत हुई है।