उत्तर प्रदेश की जितनी विशाल आबादी है, क्या उस हिसाब से यहां टेस्टिंग हो रही होगी। अगर ढंग से टेस्टिंग हो तो क्या 24 करोड़ की आबादी वाले इस प्रदेश में हर दिन सिर्फ 20 से 35 हज़ार तक ही मामले आएंगे। वो भी तब, जब कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण बहुत तेज़ हो। इस बात पर यकीन करना मुश्किल है।
गांवों में झांकिए योगी जी, फैल चुका है कोरोना, नाकाफी हैं स्वास्थ्य इंतजाम
- उत्तर प्रदेश
- |
- 11 May, 2021
राज्य के कई गांवों से ख़बरें आ रही हैं कि लोग खांसी-बुखार, सिरदर्द-बदन दर्द से बुरी तरह परेशान हैं और गांवों में मौतें भी बहुत हो रही हैं।

राज्य के कई गांवों से ख़बरें आ रही हैं कि लोग खांसी-बुखार, सिरदर्द-बदन दर्द से बुरी तरह परेशान हैं और गांवों में मौतें भी बहुत हो रही हैं। लेकिन क्या ऐसे लोगों की टेस्टिंग हो रही है और क्या गांवों में बुखार से होने वाली सभी मौतों को कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े में गिना जा रहा होगा?