उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बीते दिनों गंगा और अन्य नदियों में शवों के बहने की तसवीरें सामने आईं। राज्य सरकार ने अपनी नाकामियों को छुपाने और सोशल मीडिया पर हो रही फ़जीहत से बचने के लिए शवों को निकालकर घाट के किनारे दफ़ना दिया और सख़्त पहरा भी लगा दिया जिससे कोई भी शवों को गंगा या दूसरी नदियों में न फेंक सके।