उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बीते दिनों गंगा और अन्य नदियों में शवों के बहने की तसवीरें सामने आईं। राज्य सरकार ने अपनी नाकामियों को छुपाने और सोशल मीडिया पर हो रही फ़जीहत से बचने के लिए शवों को निकालकर घाट के किनारे दफ़ना दिया और सख़्त पहरा भी लगा दिया जिससे कोई भी शवों को गंगा या दूसरी नदियों में न फेंक सके।
यूपी: बारिश होने से रेत बही तो दिखने लगे दफन किए शव, जानवरों ने नोचा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 22 May, 2021
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बीते दिनों गंगा और अन्य नदियों में शवों के बहने की तसवीरें सामने आईं।

योगी सरकार ने ऐसा करके राहत की सांस ली ही थी कि झमाझम बारिश ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। प्रयागराज के इलाक़े में कुछ दिन पहले लगातार तीन दिन तक हुई बारिश से गंगा की रेत में दफन कई शव बाहर निकल आए हैं। इनमें से कुछ शवों को जंगली जानवर नोचने लगे हैं।