विकास दुबे के एनकांउटर को लेकर कांग्रेस योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी शासन में ‘उत्तर प्रदेश’ अब ‘अपराध प्रदेश’ बन गया है। सुरजेवाला ने कहा कि विकास दुबे संगठित अपराध का एक मोहरा था। उन्होंने सवाल उठाया कि उस संगठित अपराध के सरगना असल में कौन हैं?