पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर एक युवती द्वारा बलात्कार का आरोप लगाये जाने के मामले में सोमवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मार्च निकालने की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाहजहांपुर से लेकर लखनऊ तक मार्च निकालने की अनुमति मांगी थी लेकिन पुलिस ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी।