आईआईटी-बीएचयू में दुष्कर्म के आरोपियों के बारे में और भी चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है। तीनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में तीन अन्य छेड़छाड़ के मामले को अंजाम देना कबूल किया है। यही नहीं, वे लगातार रात को ऐसे 'मौक़े' की तलाश में रहते थे। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। कांग्रेस ने भी यह दावा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।
BHU रेप केस: '3 अन्य मामलों में शामिल थे, मौके ढूंढते रहते थे आरोपी'
- उत्तर प्रदेश
- |
- 3 Jan, 2024
आईआईटी-बीएचयू में गैंगरेप के आरोपियों के बारे में और भी बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानिए, वे घिनौनी हरकत के लिए क्या-क्या करते थे आरोपी।

कांग्रेस ने कहा, 'बीजेपी के इन बलात्कारियों ने पुलिस से बताया कि वो बीएचयू में पहले भी लड़कियों से छेड़खानी करते रहे हैं। बीजेपी के ये तीनों बलात्कारी अक्सर लड़कियों का पीछा करते, उनका दुपट्टा खींचते, उनसे छेड़छाड़ करते। खास तौर से रात के वक्त ये बीएचयू कैंपस में जाते ताकि लड़कियों को छेड़ सकें। कितनी घिनौनी मानसिकता है इनकी।'