आईआईटी-बीएचयू में दुष्कर्म के आरोपियों के बारे में और भी चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है। तीनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में तीन अन्य छेड़छाड़ के मामले को अंजाम देना कबूल किया है। यही नहीं, वे लगातार रात को ऐसे 'मौक़े' की तलाश में रहते थे। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। कांग्रेस ने भी यह दावा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।