पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो रहे पहले चरण के मतदान के दौरान कुछ जगहों से ईवीएम के खराब होने की खबरें आई हैं। बताया जा रहा है कि इस वजह से वोटिंग की रफ्तार भी धीमी हुई है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है।
ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें, अखिलेश बोले- चुनाव आयोग कार्रवाई करे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 10 Feb, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘सुचारू और निष्पक्ष मतदान’ चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।

अखिलेश ने कहा है, “चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही ये अपेक्षा है कि जहां भी ईवीएम ख़राब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वो तत्काल यथोचित कार्रवाई करे।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि ‘सुचारू और निष्पक्ष मतदान’ चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।