केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती के उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहते हुए 21 सरकारी चीनी मिलों की बिक्री में हुई कथित गड़बड़ियों की जाँच शुरू कर दी है। आरोपों के मुताबिक़, 2011-12 में मायावती की अगुवाई वाली सरकार ने 21 सरकारी चीनी मिलों को बाज़ार दर से कम पर बेचा था, जिसके कारण सरकारी खजाने को कथित तौर पर 1,179 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। सीबीआई ने इन कथित गड़बड़ियों की जाँच के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की है और छह शुरुआती जाँच (पीई) भी शुरू की हैं।
मायावती पर सीबीआई की कार्रवाई का कहीं राजनीतिक मक़सद तो नहीं?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
सीबीआई ने बसपा की सुप्रीमो मायावती के उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहते हुए 21 सरकारी चीनी मिलों की बिक्री में हुई कथित गड़बड़ियों की जाँच शुरू कर दी है।
