अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में सीबीआई ने एफ़आईआर दर्ज कर ली है। इसके साथ ही इसने यूपी पुलिस से इस केस को अपने हाथ में ले लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सीबीआई जाँच की सिफारिश किए जाने के बाद इसकी मंजूरी मिल चुकी है और एजेंसी ने जाँच भी शुरू कर दी है। इससे पहले योगी सरकार ने 18 सदस्यीय एसआईटी जाँच का गठन किया था। महंत की मौत के बाद कथित सुसाइड नोट मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनके दो क़रीबी शिष्यों सहित तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है।