यूपी में बुलडोजर के विवादास्पद इस्तेमाल को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है। यह जुबानी जंग मंगलवार से शुरू होकर बुधवार को जारी रही। सोमवार को बुलडोजर न्याय पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था। मंगलवार को अखिलेश ने टिप्पणी की तो जवाब में योगी आदित्यनाथ बुधवार को बोले। बुधवार को फिर अखिलेश ने और भी तीखी टिप्पणियां कर दीं।
बुलडोजर न्याय पर सीएम योगी- अखिलेश में जुबानी जंग, एक दूसरे को क्या कहा?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 4 Sep, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर न्याय पर सरकार को काफी कुछ सुनाया और निर्देश दिया कि अगर कोई दोषी भी है तो भी उसका घर नहीं तोड़ा जा सकता। बुलडोजर का सबसे गलत इस्तेमाल भाजपा शासित राज्यों में मुस्लिमों की प्रॉपर्टी पर हुआ। शुरुआत यूपी से हुई थी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार और बुधवार को जहां सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा, वही योगी अपनी बुलडोजर नीति को सही ठहराते रहे।
