बुलंदशहर में गोकशी के बाद हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने प्रशांत नट नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दावा किया है कि प्रशांत नट ने ही इंस्पेक्टर को गोली मारी थी। बुलंदशहर में हुई हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई थी, साथ ही एक स्थानीय युवक की भी जान चली गई थी।