loader
बृजभूषण शरण सिंह (फाइल फोटो)

बृजभूषण के बेटे वाले काफिले की फॉर्च्यूनर ने 2 लोगों को कुचला, मौत

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण सिंह के काफिले की एक फॉर्च्यूनर कार ने दो लोगों को कुचल डाला। दोनों की मौत हो गई। इन दोनों में से एक 17 साल का किशोर था। 

यह घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा में बुधवार को घटी। बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। यहाँ पाँचवें चरण में मतदान हो चुका है। इन्हीं के काफिले में शामिल एक टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी ने बुधवार को बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। 

ताज़ा ख़बरें

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान शहजाद खान (24) और रेहान खान (19) के रूप में हुई है। दोनों स्थानीय निवासी हैं। पुलिस ने एसयूवी को जब्त कर लिया है और उसके चालक लवकुश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है।

गोंडा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने कहा कि वे घटना के क्रम को समझने के लिए ड्राइवर का बयान दर्ज कर रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कोई और जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया। एक अन्य पुलिस अधिकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना बुधवार की सुबह तब हुई जब करण सिंह का काफिला कर्नलगंज से गुज़र रहा था। काफिले में चार गाड़ियाँ शामिल थीं। तीन गाड़ियाँ रेलवे क्रॉसिंग पार कर चुकी थीं, जबकि दुर्घटना में शामिल चौथा वाहन ट्रेन के गुजरने के कारण पीछे रह गया।

ट्रेन के गुजरने के बाद चौथे वाहन के चालक ने कथित तौर पर अन्य वाहनों को पकड़ने के प्रयास में अपनी गाड़ी की गति बढ़ा दी। पुलिस ने बताया कि एसयूवी पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गई। पुलिस ने कहा कि वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि मोटरसाइकिल सवार ने सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला से बचने के लिए अपनी गाड़ी मोड़ी थी। अधिकारियों ने बताया कि घटना को देखने के बाद महिला बेहोश हो गई।
उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

दुर्घटना के बाद एसयूवी चालक कथित तौर पर वाहन को छोड़कर मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों ने घायल मोटरसाइकिल सवारों और बुजुर्ग महिला को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। अंग्रेजी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि वाहन एक शैक्षणिक संस्थान में पंजीकृत है, और वे इसके मालिक की पहचान करने की प्रक्रिया में हैं।

जानिए, बृजभूषण सिंह कौन

बता दें कि बीजेपी ने इस पर बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया। महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के आरोप को लेकर इसके लिए पार्टी पर भारी दबाव था। लेकिन इसके साथ ही बीजेपी ने बृजभूषण के बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दे दिया। बीजेपी के लिए यह बड़ी परीक्षा इसलिए भी थी कि बृजभूषण शरण सिंह का केस कोई सामान्य मामला नहीं है। करीब एक दशक तक भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण पर छह महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया जैसे शीर्ष भारतीय पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारी विरोध प्रदर्शन किया।

ख़ास ख़बरें

बृजभूषण शरण सिंह खुद कुश्ती के अखाड़े में हाथ आजमा चुके हैं। कुश्ती से निकले तो राजनीति के अखाड़े में कूदे हैं। पहले समाजवादी पार्टी में थे और अब बीजेपी में हैं। कभी खुद उम्मीदवार के रूप में उतरे तो कभी उम्मीदवार के रूप में अपनी पत्नी को उतारा। 

कहा जाता है कि पहलवान रहे बृजभूषण शरण सिंह राम जन्मभूमि आंदोलन के माध्यम से राजनीति में आये। बाबरी मस्जिद विध्वंस में उनपर मुक़दमा भी हुआ। कहा जाता है कि बीजेपी को उत्तर प्रदेश में बृजभूषण शरण सिंह की ज़्यादा ज़रूरत है। उनकी अपने मूल गोंडा के आसपास के कम से कम आधा दर्जन जिलों में जबरदस्त पकड़ है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें