उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की हत्या हुई है। कार्यकर्ता का नाम बाबर है और उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि बाबर की हत्या सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि वह बीजेपी का समर्थक था। हालाँकि, कुशीनगर पुलिस ने बाबर की हत्या की वजह नाली को लेकर आपसी विवाद बताया है। राज्य सरकार इस मामले में बेहद सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और इसकी जांच के आदेश दिए हैं।