यूपी में रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है। दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी ही नहीं, उसके  कद्दावर नेता आजम खान को भी झटका लगा है। सपा दोनों उपचुनाव हार गई है। रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने 40,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने आजम खान के खास आसिम रजा को हराया। आजमगढ़ में बीजेपी के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने 10,000 वोटों से सपा को हराया है। रामपुर के अलावा आजमगढ़ में आजम खान ने काफी प्रचार किया था, जबकि अखिलेश दोनों जगह प्रचार करने नहीं गए थे।