चुनाव के मुहाने पर खड़े उत्तर प्रदेश में इन दिनों ताबड़तोड़ रैलियां हो रही हैं। बीजेपी और एपसी के साथ ही कांग्रेस, बीएसपी, राष्ट्रीय लोकदल सहित तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी सियासी फ़ौज़ को मैदान में उतार दिया है। शनिवार के दिन में बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैलियां की तो एसपी की ओर से अखिलेश यादव ने मोर्चा संभाला।