सुना आपने, बीजेपी के एक विधायक ने कहा है कि जिन्हें भारत में डर लगता हो, उन्हें बम से उड़ा देना चाहिए। इनका नाम है विक्रम सैनी और ये उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फनगर से विधायक हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई यूपी के टि्वटर हैंडल से जारी एक विडियो में सैनी कह रहे हैं, ‘मेरे हिसाब से जो ऐसा कहते हैं कि उन्हें भारत में डर लगता है, उनको बम से उड़ा देना चाहिए’। सैनी ने आगे कहा, ‘मुझे कोई मंत्रालय दे दिया जाए और मैं ऐसे सारे लोगों को उड़ा दूँगा। एक भी आदमी नहीं बचेगा। सेना के पास बहुत बम हैं, मैं फोड़ दूँगा, मुझे मौका तो मिले’। आगे सैनी ने सफ़ाई देते हुए कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत भावना है और इसे पार्टी से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इस पर उनके आसपास खड़े लोग भारत माता की जय के नारे लगाते हैं। नीचे देखें ट्वीट -