पूर्व बीजेपी सांसद स्वामी चिन्मयानंद के ख़िलाफ़ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की ने कहा है कि बीजेपी नेता ने उसका बलात्कार किया है। पीड़िता ने कहा है कि स्वामी चिन्मयानंद ने एक साल तक उसका बलात्कार किया और शारीरिक उत्पीड़न भी किया है। पीड़िता ने कहा, ‘मेरे पास इस मामले में चिन्मयानंद को दोषी साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।’ पीड़िता ने कहा है कि वह इन सभी साक्ष्यों को सही समय आने पर एसआईटी को सौंप देगी।