उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियों को टॉप गियर में डाल दिया है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश के सांसदों की दिल्ली में दो दिन की बैठक के बाद यह फ़ैसला लिया है कि वह राज्य में 16 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी। यह यात्रा 18 अगस्त तक निकाली जाएगी।
यूपी: जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी बीजेपी, जनता तक पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Jul, 2021
उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियों को टॉप गियर में डाल दिया है।

हाल ही में हुए मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में उत्तर प्रदेश से 7 मंत्री बनाए गए थे। इनमें से 6 बीजेपी और एक उसके सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल थीं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन नए मंत्रियों को निर्देश दिया है कि उनकी यह यात्रा तीन से चार संसदीय क्षेत्रों और चार से पांच जिलों में जाए।
बीजेपी जानती है कि 2022 की शुरुआत में जिन पांच राज्यों में चुनाव हैं, उन्हें जीतना बेहद ज़रूरी है। अगर वह जीत गई तो 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर लेगी लेकिन अगर नतीजे उल्टे रहे तो 2024 में दिल्ली की सत्ता से उसकी विदाई हो सकती है।