यूपी की चुनावी राजनीति में पीएम मोदी और सीएम योगी का इकबाल अगर पहले जैसा यथावत रहा तो बीजेपी को चुनाव जीतने में कोई  परेशानी नहीं होगी। भले ही बीजेपी को 2017 वाली जीत हासिल न हो लेकिन इस बात की संभावना अभी भी बनती दिख रही है कि मोदी और योगी के सहारे बीजेपी सूबे में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी और फिर जो खेल होगा उसका गवाह देश बनेगा। लेकिन यह सब इकबाल की कहानी पर निर्भर  है।