जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया जानने पर उपेक्षा के हाशिये के पार बैठे पूर्वांचल बीजेपी से जुड़े एक महत्वपूर्ण ब्राह्मण राजनेता ने जवाब दिया "चलिए बीजेपी में ब्राह्मणों की पूछ तो शुरू हुई। जितिन प्रसाद को शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी से बाहर का भले ही इक्को ब्राह्मण न जानता होय, लेकिन इससे यह तो साबित होता ही है कि उन दो-ढाई करोड़ ब्राह्मणों की नाराज़गी से बीजेपी घबराई हुई है जो पिछले 30 -32 सालों से उनकी चाकरी में लगे हुए थे लेकिन जिन्हें कभी पूछा नहीं गया।"
यूपी में बीजेपी को क्यों चाहिये ‘ब्राह्मण’ मलहम?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 11 Jun, 2021

वर्तमान के ब्राह्मण विरोध के 'हाहाकार' को यदि इतिहास से जोड़ कर देखें तो स्पष्ट होगा कि 'मंडल आयोग की सिफारिशों' ने एक ओर जहां ओबीसी को समूहबंद किया था, वहीं प्रतिक्रिया स्वरुप सवर्णों का बड़ा हिस्सा भी गोलबंद हुआ था। पढ़िए, यूपी की ब्राह्मण राजनीति की श्रृंखला की पहली कड़ी।
अगले साल होने वाले 5+2 राज्यों के विधानसभा चुनावों की पूर्व बेला में कांग्रेस के नेता जितिन प्रसाद को ब्राह्मण नेता के रूप में सजा-संवार कर पार्टी की झोली में समेट लेने से बीजेपी ढोल-टाँसे पीट कर एक तीर से तीन आखेट कर लेना चाहती है।