यूपी के बहराइच में हो रही हिंसा और आगज़नी थमने का नाम नहीं ले रही है
— Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) October 14, 2024
उपद्रवियों को क़ाबू करने के लिए यूपी STF प्रमुख और ADG law & Order @AmitabhYash ख़ुद पिस्टल लेकर सड़क पर उतरे हैं @TheRedMike pic.twitter.com/TkGWuEk1oF
बहराइचः दूसरे दिन भी भीषण हिंसा, लूटपाट, योगी ने ये कहा, एडीजीपी सड़क पर
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी के बहराइच में जबरदस्त तनाव है। रविवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान भीड़ ने एक मकान पर लगा धार्मिक झंडा उजाड़कर वहां भगवा झंडा लहराया। इसी दौरान गोली चली और एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद दंगा शुरू हो गया। सोमवार 14 अक्टूबर को मारे गये युवक के साथ फिर प्रदर्शन किया गया और भीड़ ने फिर से हिंसा की। यूपी के एडीजीपी को सड़क पर पिस्टल के साथ एक्शन में देखा गया। इन सारी घटनाओं के वीडियो वायरल हैं। पूरी रिपोर्ट पढ़ियेः
