बदायूं में दो लड़कों की हत्या के आरोपी साजिद की मां ने कहा है कि वह पीड़ित परिवार से हमदर्दी रखती हैं और उनके बेटे को भी वही मिला जिसका वो हकदार था। पुलिस ने कहा है कि दो बच्चों की हत्या करके भागने की कोशिश के दौरान पुलिस पर गोली चलाने के बाद साजिद को एनकाउंटर में मार गिराया गया। सह-आरोपी उसका भाई जावेद फरार है। उनकी मां नाजिन ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं है कि किस वजह से उनके बेटों ने इस क्रूर अपराध को अंजाम दिया। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा था। उन्होंने नाश्ता किया और लगभग 7 बजे घर से निकल गए। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। घर पर कोई झगड़ा या बात भी नहीं हुई थी।"