राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की जोरदार तैयारियों के बीच एक जबरदस्त विघ्न आ गया है। मंदिर के एक पुजारी और सुरक्षा में तैनात 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 5 अगस्त को होने जा रहे भूमिपूजन से पहले इस समारोह के भव्य आयोजन में जुटी उत्तर प्रदेश सरकार को इससे झटका लगा है।
अयोध्या: भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले विघ्न, पुजारी व 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
- उत्तर प्रदेश
- |
- 31 Aug, 2020
मंदिर के एक पुजारी और सुरक्षा में तैनात 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

संक्रमित पाए गए पुजारी का नाम प्रदीप दास बताया गया है। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वारेंटीन किया गया है लेकिन सवाल यह है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों में संक्रमण कैसे फैल गया और ऐसी स्थिति में 5 अगस्त का कार्यक्रम कैसे होगा। यह ख़बर सामने आने के बाद पूरे अयोध्या में हड़कंप मचा हुआ है।