हैदराबाद से बाहर अपना सियासी वज़ूद बनाने को हाथ-पांव मार रहे एआईएमआईएम के सरबराह असदउद्दीन ओवैसी इन दिनों उत्तर प्रदेश की सियासी ज़मीन को तेज़ी से नाप रहे हैं। जितनी जबरदस्त मीडिया कवरेज ओवैसी के दौरों को उत्तर प्रदेश में मिल रही है, उतनी दूसरी पार्टियों के नेताओं को नहीं। ऐसा क्यों है, यह सवाल भी लोग पूछ रहे हैं।