हैदराबाद से बाहर अपना सियासी वज़ूद बनाने को हाथ-पांव मार रहे एआईएमआईएम के सरबराह असदउद्दीन ओवैसी इन दिनों उत्तर प्रदेश की सियासी ज़मीन को तेज़ी से नाप रहे हैं। जितनी जबरदस्त मीडिया कवरेज ओवैसी के दौरों को उत्तर प्रदेश में मिल रही है, उतनी दूसरी पार्टियों के नेताओं को नहीं। ऐसा क्यों है, यह सवाल भी लोग पूछ रहे हैं।
ओवैसी ने नापी पश्चिमी यूपी की ज़मीन, सियासी वज़ूद बनाने की जद्दोजहद
- उत्तर प्रदेश
- |
- 19 Oct, 2021
हैदराबाद से बाहर अपना सियासी वज़ूद बनाने को हाथ-पांव मार रहे एआईएमआईएम के सरबराह असदउद्दीन ओवैसी इन दिनों उत्तर प्रदेश की सियासी ज़मीन को तेज़ी से नाप रहे हैं।

बहरहाल, ओवैसी उत्तर प्रदेश नापने निकले हैं तो यहां उनके बयानों को उनके विरोधी और उनके समर्थक सोशल मीडिया पर ख़ूब फैलाते भी हैं और इससे फ़ायदा ओवैसी को ही मिल रहा है। क्योंकि लंबे वक़्त तक वे हैदराबाद की चार मीनार से आगे नहीं बढ़ पाए थे लेकिन बीते कुछ सालों में उन्होंने कई राज्यों में सियासी पंख फैलाए हैं और बिहार में तो उनकी पार्टी के 5 विधायक विधानसभा में पहुंचने में कामयाब रहे हैं।