यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी ने 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। हालाँकि, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का यहाँ कोई विशेष जनाधार नहीं है। लेकिन 18 फ़ीसदी मुसलिम आबादी वाले यूपी में ओवैसी की आमद से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या ओवैसी बीजेपी को फ़ायदा पहुँचाने के लिए आए हैं? क्या ओवैसी बीजेपी की बी टीम हैं? क्या ओवैसी मुसलमानों के वोट काटेंगे? क्या ओवैसी के आने से सेकुलर दल कमजोर होंगे? क्या यूपी के मुसलमान एआईएमआईएम को वोट करेंगे?