बीजेपी को जाति जनगणना के मुद्दे पर तो सहयोगियों के बयानों का सामना करना ही पड़ रहा था, अब एक सहयोगी ने चार क़दम आगे बढ़ाते हुए अलग ओबीसी मंत्रालय के गठन की मांग की है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जाति जनगणना के मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उनका वादा भी याद दिलाया है।
जाति जनगणना हो, ओबीसी के लिए बने अलग मंत्रालय: अनुप्रिया पटेल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 26 Aug, 2021
केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ‘इकनॉमिक टाइम्स’ से बातचीत में कहा कि वह एनडीए और संसद में कई बार जाति जनगणना की मांग कर चुकी है।

बीते सोमवार को ही जाति जनगणना की मांग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की थी। नीतीश ने इस मामले में जल्द से जल्द क़दम उठाने की मांग की है।
केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ‘इकनॉमिक टाइम्स’ से बातचीत में कहा कि वह एनडीए और संसद में कई बार जाति जनगणना की मांग कर चुकी है।