समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गई हैं। अपर्णा यादव ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह बीजेपी की उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं।
मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव बीजेपी में हुईं शामिल
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 19 Jan, 2022
अपर्णा यादव को बीजेपी किस सीट से चुनाव लड़ाएगी यह देखना दिलचस्प होगा। क्योंकि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे मयंक जोशी के लिए लखनऊ कैंट सीट से टिकट मांग रही हैं।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कुछ और बड़े नेता शामिल रहे। इस मौके पर अपर्णा यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के तमाम नेताओं का आभार व्यक्त किया।