loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार

आगे

गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर

पीछे

नागरिकता क़ानून: क्यों झुलसा मेरठ? किसकी थी साज़िश?

कड़ाके की सर्दी में मेरठ झुलस गया। लपटें उठीं और शांत हो गया लेकिन तपिश बरकरार है। दंगों के लिए जाने जाने वाले इस शहर में इस बार दो धर्मों के लोग नहीं भिड़े बल्कि सत्ता का प्रतिनिधित्व करने वाला पुलिस-प्रशासन और मुसलिम समुदाय आमने-सामने आ गये। आख़िर क्या हुआ मेरठ में और क्यों हुआ उपद्रव? कौन हैं उपद्रव की साज़िश करने वाले या यह सिर्फ सत्ताधारियों के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा था? 

नागरिकता संशोधन क़ानून के संसद में पारित हो जाने के बाद दिल्ली, अलीगढ़, सहारनपुर सहित कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन के दौरान बवाल हो चुका था। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई शहर सुलग रहे थे। कई जगह हिंसक घटनाएं भी हुई थीं और पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव भी हुआ था। सरकारी और ग़ैर सरकारी संपत्तियों के नुक़सान के साथ लोग भी हताहत हुए थे। ऐसे में 20 दिसंबर, 2019 (शुक्रवार) को जुमे की नमाज़ के मद्देनजर मेरठ प्रशासन अलर्ट था। आशंका थी कि जुमे की नमाज़ के बाद मुसलिम समुदाय की ओर से विरोध-प्रदर्शन हो सकता है। 

ताज़ा ख़बरें

देश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने एक दिन पहले ही इंटरनेट सेवाओं को ब्लॉक करा दिया था। ख़ास मसजिदों के बाहर और संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात कर दी गई थी। फिर भी प्रदर्शन हुए और प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़पों में तोड़फोड़ और हिंसा हुई, जिसमें 6 लोगों की जानें गईं और दो पुलिसकर्मी जख्मी हुए, जिनके पैरों में 12 बोर के तमंचे से चली गोली के छर्रे लगे थे।

अब सवाल यह उठता है कि जब प्रशासन चौकन्ना था और उसे अंदेशा था कि विरोध-प्रदर्शन के दौरान बवाल हो सकता है, तब भी बवाल को क्यों नहीं रोका जा सका?

सबसे पहले यह समझने की कोशिश करते हैं कि मेरठ में बवाल कैसे शुरू हुआ। हापुड़ रोड स्थित इमलियान मसजिद पर जुमे की नमाज़ शांतिपूर्ण हुई। यह मेरठ की प्रमुख मसजिदों में से एक है, जहां हर जुमे को नमाज़ पढ़ने के लिए काफी संख्या में मुसलिम एकत्र होते हैं। नमाज़ के बाद मसजिद के बाहर खड़े लोगों को जब पुलिस ने धारा 144 का हवाला देकर जाने को कहा तो वे लोग चुपचाप अपने गंतव्य की तरफ चले गए।

काले कपड़ों के थान को किया जब्त

इसके बाद कोतवाली थाना इलाके की जामा मसजिद में जुमे की नमाज़ का समय हुआ तो वहां नौजवानों की काफी भीड़ थी, जो आमतौर पर इतनी नहीं होती। नमाज़ अदा करने आए कुछ लोग काली पट्टी लगाए हुए थे। इसी बीच मसजिद के आसपास से पुलिस ने भारी मात्रा में काले कपड़ों के थान को बरामद कर इन्हें अपने कब्जे में ले लिया और लोगों से नमाज़ के बाद शांतिपूर्वक घर लौट जाने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि धारा 144 की अवहेलना कर यदि प्रदर्शन किया गया तो पुलिस-प्रशासन सख़्त कार्रवाई करेगा। 

पुलिस-प्रशासन, सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी 

पुलिस-प्रशासन द्वारा बलपूर्वक काले कपड़ों के थान व गट्ठर कब्जे में लिए जाने का भीड़ ने विरोध किया तो टकराव की स्थितियां बन गईं। मेरठ की जामा मसजिद पर इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस-प्रशासन और सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी शुरू कर दी, जिसके बाद बवाल शुरू हो गया। पुलिस-प्रशासन ने जब प्रदर्शनकारियों को रोका तो भीड़ में से कुछ पत्थर चले और फिर पुलिस की लाठियां। इसके बाद भीड़ हिंसक हो गई। फिर गोलियां चलीं। पुलिस फ़ायरिंग में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए। इसके बाद जमकर तोड़फोड़ हुई और इसलामाबाद पुलिस चौकी में आग लगा दी गई और कई वाहन फूंक दिए गए।

यहां सवाल यह उठता है कि अगर मुसलिम समुदाय काली पट्टी लगाकर नागरिकता संशोधन क़ानून का लोकतांत्रिक ढंग से विरोध कर रहा था और यदि कोई जुलूस या नारेबाज़ी नहीं हुई थी, तब पुलिस को काले कपड़े या काली पट्टियां या उनके थान जब्त करने की क्या ज़रूरत थी?
संभव है कि पुलिस-प्रशासन के पास उनके गुप्तचर विभाग की सूचना हो कि नमाज़ अदा करने के बाद लोग काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे, जिनमें कुछ अराजक तत्व शामिल हो सकते हैं या शामिल होकर उपद्रव कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस-प्रशासन को और अधिक एहतियात बरतना चाहिए था। 

मेरठ में मुसलिमों की आबादी और प्रदर्शनकारियों की संभावित संख्या को देखते हुए प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद नहीं था। शहर की जामा मसजिद पर हुए उपद्रव के बाद शहर के कई मुसलिम इलाकों में उपद्रव शुरू हो गया और अनेक स्थानों पर इतना पुलिस बल नहीं था कि वह उपद्रवियों पर प्रभावी नियंत्रण रख पाता। पथराव और आगजनी शुरू होने के बाद पुलिस के पास अपनी रक्षा करने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फायरिंग के अलावा कोई चारा भी नहीं था।

अगर मेरठ में हुए बवाल का विश्लेषण करें तो दो चीजें साफ़ तौर पर नजर आती हैं। पहली, काली पट्टी लगाकर विरोध का इजहार करना पुलिस-प्रशासन को नागवार गुजरा और दूसरा, अगर उन्हें यह जानकारी पहले से थी कि लोग काली पट्टी लगाएंगे और उसके लिए कुछ तत्वों ने काले कपड़ों के गट्ठर मसजिद के पास लाकर रख दिए हैं, तब नमाज़ से पहले ही काले कपड़े के गट्ठरों को अपने कब्जे में क्यों नहीं लिया गया? और क्यों ऐसे साजिशकर्ताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं की गई? 

उपद्रव के बाद ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें पुलिसकर्मी तोड़फोड़ करते नज़र आ रहे हैं। एक वीडियो मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का भी वायरल हुआ है, जिसमें वह विरोध में काली पट्टियां लगाए लोगों पर आग-बबूला हो रहे हैं। एसपी को साफ-साफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए, लोगों को धमकाते हुए सुना जा सकता है। यहां तक कि एसपी लोगों से ‘पाकिस्तान चले जाने’ जैसी बातें भी कह रहे हैं। एसपी का यह वीडियो 20 दिसम्बर, 2019 का है। एसपी उपद्रव वाले इलाके में नियंत्रण के लिए पुलिस फोर्स के साथ गए थे। जाहिर तौर पर इस तरह के कृत्य अशोभनीय भी हैं और भड़काऊ भी।

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

यह सही है कि भीड़ को नियंत्रित करना काफी मुश्किल काम है और यह भी सही है कि शिक्षा से दूर कुछ अन्य भारतीयों की तरह मुसलिम युवाओं की संख्या भी अच्छी-खासी है। किसी भी भीड़ में यदि ऐसे कुछ उपद्रवी तत्व घुसे हों तो बवाल होना निश्चित होता है। यह भी सही है कि अगर किसी आंदोलन में हिंसा हो जाए तो उसके दमन का रास्ता आसान हो जाता है। भले ही उपद्रव प्रायोजित हो। 

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

पुलिस द्वारा जारी की गई एक सीसीटीवी फुटेज में कई प्रदर्शनकारी अपना मुंह ढके हुए हैं। उनके हाथों में तमंचे भी दिखाई दिए लेकिन पुलिस ने वह सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं जारी की, जिसमें खाकी वर्दी पहने लोग तोड़फोड़ कर रहे हैं। यह भी संभव है कि कुछ शरारती तत्व या साजिशकर्ता खाकी पहनकर तोड़फोड़ कर रहे हों लेकिन पुलिस को पारदर्शी तरीके से यह भी बताना चाहिए था। और यदि क़ानून के रखवालों ने कहीं क़ानून को तोड़ा है तो उनके ख़िलाफ़ भी नियमानुसार कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन इसके उलट कई जगह से यह बात सामने आई है या लोग दबी जुबान यह कह रहे हैं कि जितने भी सीसीटीवी कैमरे उन इलाकों में लगे हुए थे, बाद में पुलिस ने उनकी फुटेज चेक की और बहुत सारी फुटेज को डिलीट कर दिया।

अब मेरठ फिर से अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। उपद्रव के लिए करीब 2500 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमे दर्ज कराए गए हैं और 180 लोग नामजद हैं। वीडियो फुटेज और पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक़ नामजदों की संख्या और बढ़ सकती है। 31 उपद्रवियों को जेल भेजा जा चुका है। बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं। 

27 दिसम्बर, 2019 को भी लोग नमाज़ के लिए जुटे और नमाज़ अदा कर शांति से अपने घर चले गए। नागरिकता संशोधन क़ानून और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर आशंकाएं और खुसर-फुसर जारी है और लोगों के मन में डर है। राजनीति के गिद्ध मंडरा रहे हैं। उनकी अपनी-अपनी आग और चूल्हे हैं जिस पर अपने-अपने लाभ की रोटियां सेकी जा रही हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
हरि शंकर जोशी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें