अमरोहा के हिल्टन पब्लिक स्कूल में अपने टिफिन में नॉनवेज बिरयानी लाने के कारण निष्कासित किए गए 7 वर्षीय लड़के को उसके दो भाई-बहनों के साथ एक नए स्कूल में भेजा जाएगा। उनकी मां द्वारा अपने बच्चों को दूसरे संस्थान में ले जाने का निर्णय लेने के बाद प्रशासन ट्रांसफर की सुविधा दे रहा है। शिक्षा विभाग उनके फीस की लागत वहन करेगा, और हिल्टन पब्लिक स्कूल 37,000 रुपये की बकाया फीस माफ करने पर सहमत हो गया है।
अमरोहा बिरयानी विवादः मुस्लिम बच्चे का स्कूल बदला जा रहा है
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
अमरोहा के स्कूल में लंच में बिरयानी लाने पर सात साल के बच्चे और उसकी मां को काफी बुरा भला कहा गया। इसका वीडियो वायरल हो गया। जिला प्रशासन अब उस बच्चे और उसके भाई-बहन को दूसरे स्कूल में शिफ्ट करवा रहा है। हालांकि इसकी पहल बच्चे की मां ने ही की है। लेकिन प्रशासन ने भी इसमें मदद की है।
