अमरोहा के हिल्टन पब्लिक स्कूल में अपने टिफिन में नॉनवेज बिरयानी लाने के कारण निष्कासित किए गए 7 वर्षीय लड़के को उसके दो भाई-बहनों के साथ एक नए स्कूल में भेजा जाएगा। उनकी मां द्वारा अपने बच्चों को दूसरे संस्थान में ले जाने का निर्णय लेने के बाद प्रशासन ट्रांसफर की सुविधा दे रहा है। शिक्षा विभाग उनके फीस की लागत वहन करेगा, और हिल्टन पब्लिक स्कूल 37,000 रुपये की बकाया फीस माफ करने पर सहमत हो गया है।