केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के जाट नेताओं से मुलाकात की। शाह की कोशिश पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट समुदाय को फिर से बीजेपी के साथ लाने की है। जाट नेताओं की संख्या 250 के आसपास बताई गई है।
यूपी चुनाव: जाट नेताओं से मिले अमित शाह, मनाने की कोशिश
- उत्तर प्रदेश
- |
- 26 Jan, 2022
बीजेपी को डर है कि जाट समुदाय कहीं फिर से आरएलडी के पाले में ना चला जाए क्योंकि एक वक्त में जाटों का समर्थन आरएलडी को ही हुआ करता था।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट समुदाय एक बड़ा और ताकतवर वोट बैंक है।
पिछले तीन चुनावों में यानी 2014, 2017 और 2019 में जाट समुदाय बहुत मजबूती से बीजेपी के साथ खड़ा रहा है। लेकिन इस बार 1 साल तक चले किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी को डर इस बात का है कि यह प्रभावशाली समुदाय उससे दूर जा सकता है।