इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्र आंदोलन जोर पकड़ रहा है और अब उसे राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिलने लगा है। छात्रों का कहना है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने लगभग 400 फीसदी फीस बढ़ा दी है। पहले भी बेरोजगारी के मुद्दे पर यहां के छात्रों ने जोरदार आंदोलन किया था। उसके बाद हॉस्टल में घुसकर पुलिस ने छात्रों की पिटाई की थी। लेकिन फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर सारे छात्र एकजुट हो गए हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की स्थापना के 110 वर्षों के बाद फीस में बढ़ोतरी की गई है। यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद ने एक पखवाड़े पहले विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए फीस बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी। यूनिवर्सिटी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार लाए जा रहे बदलावों को देखते हुए फीस बढ़ोतरी समय की जरूरत है, जिसके तहत अधिक टीचरों को काम पर रखा जाना है और नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाने हैं। यूनिवर्सिटी ने यह भी साफ किया कि मौजूदा छात्रों में से कोई भी प्रभावित नहीं होगा क्योंकि फीस वृद्धि सिर्फ 2022-23 शैक्षणिक वर्ष से नया एडमिशन लेने वालों पर लागू होगी।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पीआरओ जया कपूर ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, हम छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। फीस वृद्धि 110 साल बाद की जा रही है और कई मामलों में 12 रुपये की ट्यूशन फीस ली जा रही थी। सरकार यूनिवर्सिटी अपने संसाधनों को जुटाने के लिए कह रही है, नए टीचरों को काम पर रखा जा रहा है, नई शिक्षा नीति के अनुसार नए पाठ्यक्रम पेश किए जा रहे हैं। हम इसे पुराने ढांचे के साथ कैसे बनाए रखेंगे?
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ने नई नीति के अनुसार 10 नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं और टीचरों के लिए 500 रिक्तियों में से लगभग 200 को पहले ही नियुक्त किया जा चुका है।
आंदोलन को समर्थन
इस बीच, फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र विरोधी मार्च की तस्वीरें अपलोड करते हुए, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 400% फीस वृद्धि बीजेपी सरकार का एक और युवा विरोधी कदम है। यूपी और बिहार के सामान्य परिवारों के बच्चे यहां पढ़ने आते हैं। फीस बढ़ाकर सरकार इन युवाओं से शिक्षा का एक बड़ा स्रोत छीन लेगी। उन्होंने मांग की कि सरकार छात्रों की बात सुनकर फीस बढ़ाने के फैसले को तुरंत वापस ले। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, छात्र लोकतंत्र का प्राथमिक हिस्सा हैं। छात्रों का वीडियो अपलोड करते हुए अखिलेश ने आगे लिखा, चाहे वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र संघ की बहाली की मांग को लेकर पिछले 783 दिनों से छात्रों द्वारा किया जा रहा लगातार अनशन हो या फिर 400 फीसदी फीस बढ़ाने के खिलाफ छात्रों का मोर्चा हो, वे बीजेपी सरकार से निराशा के प्रतीक हैं। इसी तरह राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी ने भी छात्र आंदोलन का समर्थन किया है।
अपनी राय बतायें