ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेज़ी से फैलने के बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अहम टिप्पणी की है। कोर्ट ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री से अपील की है कि चुनाव को कुछ समय के लिए टाल दिया जाए और साथ ही रैलियों पर भी रोक लगा दी जाए। बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की रफ़्तार बेहद तेज़ है और कुछ ही दिनों में यह कई राज्यों में पैर पसार चुका है।
ओमिक्रॉन: कोर्ट की मोदी, आयोग से अपील- टाल दें यूपी चुनाव, रैलियों पर लगे रोक
- उत्तर प्रदेश
- |
- 24 Dec, 2021
चुनावी रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग शून्य होती है और ऐसे में निश्चित रूप से कोरोना की तीसरी लहर आने से इनकार नहीं किया जा सकता।

इसके चलते फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर आने का अंदेशा है और उसी वक़्त पांच राज्यों में चुनाव भी होने हैं। ये चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब हैं।
कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि विधानसभा चुनाव को एक या दो महीने के लिए टाल दिया जाए। जस्टिस शेखर यादव ने कहा, “अगर रैलियां नहीं रुकती हैं तो दूसरी लहर से भी ख़राब नतीजे होंगे।” उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है।