कोरोना संक्रमण के फैलने को लेकर कई बार अदालतें बेहद अहम टिप्पणी कर चुकी हैं। ताज़ा टिप्पणी की है इलाहाबाद हाई कोर्ट ने। अदालत ने कहा है कि चुनाव आयोग, उच्च अदालतें और सरकार इस बात को भांपने में फ़ेल साबित हुए कि कुछ राज्यों में चुनाव और उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की अनुमति देने के क्या घातक नतीजे हो सकते हैं।
‘चुनाव कराने के ख़तरे को भांपने में फ़ेल रहे चुनाव आयोग, अदालतें और सरकार’
- उत्तर प्रदेश
- |
- 12 May, 2021
कोरोना संक्रमण के फैलने को लेकर अदालतें कई बार बेहद अहम टिप्पणी कर चुकी हैं। ताज़ा टिप्पणी की है इलाहाबाद हाई कोर्ट ने।

अदालत ने गांवों में फैल चुके कोरोना संक्रमण पर भी टिप्पणी की और कहा कि पहली लहर में ग्रामीण इससे बच गए थे लेकिन इस बार यह गांवों में भी पैर पसार चुका है। जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के लिए गांवों में टेस्ट करना, इंफ़ेक्शन का पता लगाना और इलाज करना बेहद कठिन साबित होगा।