उत्तर प्रदेश में गजब का खेल चल रहा है। सरकार चला रही बीजेपी के विधायक और पुलिसकर्मी आपस में गुत्थम-गुत्था हो रहे हैं और इनके वीडियो को विपक्षी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और आम लोग जमकर शेयर कर सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं।
यूपी: अलीगढ़ बीजेपी विधायक राजकुमार पर पुलिस से मारपीट का आरोप
- उत्तर प्रदेश
- |
- 15 Aug, 2020
बीजेपी के विधायक राजकुमार सहयोगी के पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाने के बाद कुछ वायरल वीडियो में पुलिस ने कहा है कि मारपीट विधायक ने की है।

अलीगढ़ की इगलास सीट से बीजेपी के विधायक राजकुमार सहयोगी ने कुछ दिन पहले पत्रकारों के सामने कहा था कि पुलिस ने उनसे मारपीट की है। उनका यह वीडियो ख़ूब वायरल हुआ था। इसे लेकर बहुत हंगामा मचा था और बीजेपी के कुछ विधायक उनके समर्थन में भी आए थे।
लेकिन अब कुछ नये वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें पुलिसकर्मी साफ-साफ कह रहे हैं कि मारपीट विधायक की ओर से की गई। इन वीडियो में एक पुलिस अफ़सर और विधायक के बीच में अच्छी खासी तू-तू, मैं-मैं हो रही है।