मुठभेड़ में मारे गए उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर विकास दुबे के राजनीतिक संबंधों को लेकर सवाल उठते रहे हैं लेकिन अब इस पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इशारों में साफ़ तौर पर कहा है कि विकास दुबे की मुठभेड़ यूपी सरकार को गिरने से बचाने के लिए हुई है। ऐसा ही आरोप कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा ने भी लगाया है। गुरुवार को गिरफ़्तारी के बाद से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि विकास दुबे को मुठभेड़ में मारा जा सकता है।
शुक्रवार सुबह जब ख़बर आई कि जिस गाड़ी में विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से उत्तर प्रदेश के कानपुर ले जाया जा रहा था वह गाड़ी पलट गई है और मुठभेड़ में विकास दुबे को मार गिराया गया है तो अखिलेश यादव ने इसको लेकर ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में मुठभेड़ पर सवाल उठाये।
दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 10, 2020
इसके बाद प्रियंका गाँधी ने भी मुठभेड़ पर सवाल उठाया और लिखा कि अपराधी का तो अंत हो गया, लेकिन उसको संरक्षण देने वाले लोगों का क्या?
अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 10, 2020
अपनी राय बतायें