यूपी के जौनपुर में बवाल | अग्निपथ pic.twitter.com/X6UI1SRNo6
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) June 18, 2022
अग्निपथः जौनपुर में बस फूंकी, कुचामन रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी के तमाम शहरों में अग्निपथ योजना का विरोध तीसरे दिन भी जारी है। जौनपुर में एक सरकारी बस को जला दिया गया। चंदौली के कुचामन रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई। इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक तमाम शहरों से प्रदर्शन की सूचनाएं मिल रही हैं।
