ग़ाज़ियाबाद के लोनी में अब्दुल समद सैफ़ी नाम के बुजुर्ग शख़्स के साथ हुई मारपीट के मामले में ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग एडिटर मनीष माहेश्वरी को भी नोटिस भेज दिया है। नोटिस भेजने का कारण सांप्रदायिक अशांति को भड़काना बताया गया है। एएनआई के मुताबिक़, माहेश्वरी से कहा गया है कि वे सात दिन के अंदर लोनी बॉर्डर के थाने में सात दिन के अंदर आएं और अपना बयान दर्ज कराएं। इस मामले में फ़िल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के ख़िलाफ़ भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
बुजुर्ग पिटाई केस: ट्विटर इंडिया के एमडी को पुलिस का नोटिस
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 18 Jun, 2021
ग़ाज़ियाबाद के लोनी में अब्दुल समद सैफ़ी नाम के बुजुर्ग शख़्स के साथ हुई मारपीट को लेकर ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने ट्विटर के भारत के मैनेजिंग एडिटर मनीष माहेश्वरी को भी नोटिस भेज दिया है।

कुछ दिन पहले ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने ट्विटर के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर दर्ज की थी। केंद्र सरकार के नए डिजिटल नियमों को न मानने को लेकर ट्विटर को जैसे ही आईटी एक्ट, 2000 में धारा 79 के तहत मिली छूट ख़त्म हुई, उस पर पहला मुक़दमा दर्ज हो गया था।