ग़ाज़ियाबाद के लोनी में अब्दुल समद सैफ़ी नाम के बुजुर्ग शख़्स के साथ हुई मारपीट के मामले में ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग एडिटर मनीष माहेश्वरी को भी नोटिस भेज दिया है। नोटिस भेजने का कारण सांप्रदायिक अशांति को भड़काना बताया गया है। एएनआई के मुताबिक़, माहेश्वरी से कहा गया है कि वे सात दिन के अंदर लोनी बॉर्डर के थाने में सात दिन के अंदर आएं और अपना बयान दर्ज कराएं। इस मामले में फ़िल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के ख़िलाफ़ भी शिकायत दर्ज कराई गई है।