ऐसे समय जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ ही महीने बचे हैं, समाजवादी पार्टी के चार विधान परिषद सदस्यों ने पार्टी छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
यूपी : समाजवादी पार्टी के चार एमएलसी बीजेपी में शामिल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Nov, 2021
समाजवादी पार्टी के चार विधानसभा परिषद सदस्यों रमा निरंजन, सी. पी. चंद्र, नरेंद्र भाटी व रविशंकर पप्पू के शामिल होने से बीजेपी को क्या फ़ायदा होगा?

रमा निरंजन, सी. पी. चंद्र, नरेंद्र भाटी व रविशंकर पप्पू ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
रविशंकर 'पप्पू' पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के भतीजे हैं। चंद्रशेखर के पुत्र नीरज पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। रमा निरंजन के पति भी बीजेपी में शामिल हो गए।
बीजेपी को फ़ायदा?
इन चारों विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल अगले ही महीने ख़त्म होने को है। समझा जाता है कि अपने-अपने इलाक़ों में इनका अच्छा ख़ासा दबदबा है, इनके बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को फ़ायदा होगा।