कोरोना संक्रमण से बने भयावह हालात के बीच भी कुंभ मेला जारी है और अब इसमें 30 साधुओं के कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर आई है। इसके अलावा एक साधु की मौत भी हो गई है। हालात को बिगड़ते देख दो अखाड़ों ने कहा है कि वे दो दिन के भीतर हरिद्वार को छोड़ देंगे। संक्रमित होने वालों में ऑल इंडिया अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरी भी हैं और उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है।
कुंभ मेला: 30 साधु कोरोना पॉजिटिव, दो अखाड़ों ने किया मेला छोड़ने का एलान
- उत्तर प्रदेश
- |
- 16 Apr, 2021
कोरोना संक्रमण से बने भयावह हालात के बीच भी कुंभ मेला जारी है और अब इसमें 30 साधुओं के कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर आई है।

हरिद्वार के चीफ़ मेडिकल अफ़सर डॉ. एसके झा ने कहा कि संक्रमण के मामले किसी एक अखाड़े के नहीं हैं बल्कि लगभग सभी अखाड़ों में ऐसे मामले मिले हैं।
संक्रमण की रफ़्तार को देखते हुए दो अखाड़ों ने कुंभ मेले को छोड़ने का एलान किया है। महामंडलेश्वर कपिल देव की मौत के बाद निर्वाणी अखाड़े और निरंजनी अखाड़े की ओर से एलान किया गया है कि वे लोग कुंभ मेले को छोड़ देंगे।