उत्तर प्रदेश में 12 ज़िले पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफ़आई) के गढ़ बन चुके हैं। यह बात खुद उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्वीकार की है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने चार दिन में पीएफ़आई से जुड़े 108 लोगों को गिरफ़्तार किया है। उत्तर प्रदेश के कार्यकारी डीजीपी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर पीएफ़आई पर नागरिकता संशोधन क़ानून की आड़ में हिंसा फैलाने और लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है। विशेषज्ञों का मानना है कि पीएफ़आई सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर रहा है। सत्य हिन्दी ने पीएफ़आई के बारे में विस्तार से ख़बर प्रकाशित की है।