loader

तेलंगाना जासूसी केस में आरोपपत्र दायर- 1200 फोन टैप गिए गए

तेलंगाना जासूसी मामले में 1200 फोन की टैपिंग का मामला सामने आया है। सरकारी एजेंसी ही इतने लोगों पर नज़र रख रही थी। इसकी जाँच रेवंत रेड्डी की सरकार ने कराई है। इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट से पता चलता है कि 1200 से ज़्यादा फोन टैप किए गए और आरोपियों ने स्टोरेज डिवाइस को नुकसान पहुंचाकर सबूत नष्ट करने की कोशिश की। चार्जशीट में कई बड़े अफ़सरों को आरोपी बनाया गया है, लेकिन भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस के किसी नेता का नाम नहीं है। फोन टैपिंग का मामला बीआरएस की सरकार में ही सामने आया था।

स्थानीय अदालत में दायर चार्जशीट में आरोपियों में पुलिस उपाधीक्षक डी प्रणीत राव, अतिरिक्त अधीक्षक भुजंगा राव और तिरुपथन्ना, पूर्व पुलिस उपायुक्त (टास्क फोर्स) राधा किशन राव और दो भगोड़े - पूर्व विशेष खुफिया ब्यूरो प्रमुख प्रभाकर राव और स्थानीय मीडिया संगठन में वरिष्ठ कर्मचारी श्रवण कुमार शामिल हैं।

ताज़ा ख़बरें

फोन टैपिंग का मामला तब सामने आया था जब पिछले साल ए रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने कार्यभार संभाला और जांचकर्ताओं ने पाया कि विपक्षी नेताओं और मशहूर हस्तियों सहित कई हाई-प्रोफाइल लोगों के फोन बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव के पिछले शासन के दौरान टैप किए गए थे। इस ख़बर के बाद यह एक बड़ा विवाद बन गया।

पूर्व पुलिस उपायुक्त (टास्क फोर्स, हैदराबाद सिटी) पी राधाकिशन राव ने कथित तौर पर के चंद्रशेखर सरकार के दौरान फोन टैपिंग में शामिल होने की बात कबूल की है। इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राधाकिशन राव ने तत्कालीन तेलंगाना विशेष खुफिया ब्यूरो (एसआईबी) प्रमुख टी प्रभाकर राव के निर्देशों के तहत राजनेताओं और अन्य लोगों पर निगरानी रखने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी। हैदराबाद पुलिस की एक शाखा कमिश्नर टास्क फोर्स के पूर्व डीसीपी को शहर की पुलिस ने 29 मार्च को फोन टैपिंग और कुछ कंप्यूटर सिस्टम और आधिकारिक डेटा को नष्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया था।

पूछताछ के दौरान पी राधाकृष्ण राव ने पुलिस को बताया कि मीडिया के दिग्गजों और राजनेताओं (बीआरएस के लोगों सहित) के डिवाइस हैक किए गए और उनकी निगरानी की गई। कथित तौर पर यह नवंबर के चुनाव से पहले केसीआर के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर नज़र रखने के लिए गठित एक टीम द्वारा किया गया था। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार राव ने कहा कि रियल एस्टेट व्यवसायियों की भी जासूसी की गई। जिन लोगों पर नज़र रखी गई उनमें वर्तमान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी शामिल थे। 
तेलंगाना से और ख़बरें

कांग्रेस नेता एन उत्तम कुमार रेड्डी ने पहले ही एनडीटीवी से बताया था कि कथित जासूसी बीआरएस नेतृत्व की जानकारी में हुई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, निगरानी में रखे गए लोगों में पूर्व आईपीएस अधिकारी आरएस प्रवीण कुमार, पूर्व बीआरएस नेता और विधायक कादियम श्रीहरि, पूर्व बीआरएस मंत्री टी राजैया, तंदूर के पूर्व विधायक पटनम महेंद्र रेड्डी, कांग्रेस नेता के जन रेड्डी और उनके दो बेटे और कई जिला स्तरीय कांग्रेस नेता भी शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार कई उद्योगपतियों, बिल्डरों, व्यापारियों, पत्रकारों और नौकरशाहों की गतिविधियों पर भी नज़र रखी गई, मुख्य रूप से यह पता लगाने के लिए कि वे किससे बात कर रहे हैं या किससे मिल रहे हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

तेलंगाना से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें