इलेक्टोरल बॉन्ड पर सरकार घिरी है और इसी बीच ईडी व आईटी के छापे के बाद शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस नेता के कविता को गिरफ्तार कर लिया गया। आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी शुक्रवार दोपहर तलाशी लेने के लिए के कविता के आवास पर पहुँचे थे। क़रीब चार घंटे तक तलाशी ली गई। नई दिल्ली से दोनों एजेंसियों के कम से कम 10 अधिकारी कविता और उनके पति डी अनिल कुमार की मौजूदगी में तलाशी ले रहे थे। इस मामले में अरविंद केजरीवाल को भी ईडी लगातार समन भेज रही है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को ही पेश होने को कह दिया है।