इलेक्टोरल बॉन्ड पर सरकार घिरी है और इसी बीच ईडी व आईटी के छापे के बाद शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस नेता के कविता को गिरफ्तार कर लिया गया। आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी शुक्रवार दोपहर तलाशी लेने के लिए के कविता के आवास पर पहुँचे थे। क़रीब चार घंटे तक तलाशी ली गई। नई दिल्ली से दोनों एजेंसियों के कम से कम 10 अधिकारी कविता और उनके पति डी अनिल कुमार की मौजूदगी में तलाशी ले रहे थे। इस मामले में अरविंद केजरीवाल को भी ईडी लगातार समन भेज रही है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को ही पेश होने को कह दिया है।
चुनावी बॉन्ड पर शोर के बीच बीआरएस नेता के कविता गिरफ्तार
- तेलंगाना
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 15 Mar, 2024
चुनावी बॉन्ड पर मचे हंगामे के बीच अब तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और बीआरएस नेता के कविता पर बड़ी कार्रवाई क्यों? क्या अब अरविंद केजरीवाल की भी बारी है?

यह कार्रवाई तब हो रही है जब दिल्ली शराब नीति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पिछले महीने तलब किया था। यह दूसरी बार था जब उनको केंद्रीय एजेंसी ने समन भेजा था। इससे पहले एक बार सीबीआई ने उनसे पूछताछ की थी। इस मामले की पड़ताल ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय भी कर रहा है। ईडी ने आरोप लगाया है कि मामले के एक आरोपी विजय नायर को साउथ ग्रुप (सरथ रेड्डी, कविता और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा नियंत्रित) नामक समूह के नेताओं की ओर से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी। आरोप लगाया गया कि आप नेता के लिए आरोपी ने रिश्वत ली थी।