महाराष्ट्र के विधानसभा परिसर में बुधवार को जबरदस्त हंगामा हुआ और सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने आ गए। इसमें भी एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले शिवसेना के विधायकों और उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बता दें कि महाराष्ट्र में जून के अंत में एकनाथ शिंदे के समर्थक विधायकों ने शिवसेना से बगावत की थी। इसके बाद राज्य में एकनाथ शिंदे और बीजेपी ने मिलकर सरकार बनाई है।